शिमला. ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 18 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के परिणाम हेतु मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रथम पूर्वाभ्यास किया गया. कार्यालय के सभागार में आयोजित इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन क्षेत्र के रिर्टर्निंग अधिकारी एवं उप-मण्डलाधिकारी टशी सन्डुप ने की. इसके अतिरिक्त इस अवसर पर सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी एन.एस.वर्मा व निर्वाचन कानूनगो प्रदीप शर्मा भी उपस्थित रहे.
96 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया
रिटर्निंग अधिकारी टशी सन्डुप ने बताया कि मतगणना 12 टेबल पर की जाएगी. पूरी प्रक्रिया 14 चरणों में पूरी होगी. मतगणना 18 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए 14 मतगणना सूपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 14 मतगणना सहायक व 16 माइक्रो ऑब्जर्वर सहित कुल 96 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को अंतिम प्रशिक्षण 17 दिसंबर को मतगणना कक्ष में दिया जाएगा.
पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में
मतगणना के दौरान प्रत्येक चरण में प्राप्त मतों की सूचना उम्मीदवारों को दी जाएगी. इसके लिए अलग से मीडिया सेल का गठन किया गया है. गौरतलब है कि विधान सभा के लिए गत 9 नवंबर को चुनाव हुए थे. ठियोग विधान सभा क्षेत्र से कुल पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.