शिमला. कांग्रेस पार्टी के 9 प्रत्याशियों पर फंसा पेंच आखिरकार रविवार की शाम निकल ही गया।
ठियोग से युवा तुर्क दीपक राठौर को टिकट मिला है। सर्वविदित है कि अब तक यह इलाका विद्या स्टोक्स का रहा है. उनके राजनीति से सन्यास लेने की ख़बरों के साथ अफवाहों का बाज़ार गरम था.
पहलेपहल इस सीट के लिये वीरभद्र सिंह का नाम लिया जा रहा था. लेकिन उनका नाम सोलन के अर्की से फाइनल होते ही ठियोग पर संदेह के काले बादल मंडरा रहे थे.
इस बीच विद्या स्टोक्स के खराब स्वास्थ्य की अफवाहों ने ठियोग सीट के टिकट पर ग्रहण लगा रखा था. इस बीच विद्या स्टोक्स ने दिल्ली पहुंच कर आख़िरकार ठियोग की सीट का फैसला करा ही दिया. आखिर में यह टिकट राहुल गांधी के खास दीपक राठौर को मिला।
शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य का नाम फाइनल होने के साथ ही नालागढ़ से लखविंद्र सिंह राणा के नाम पर पार्टी हाईकमान की मुहर लग गयी. इसके अलावा मंडी सदर से चंपा ठाकुर का नाम भी फाइनल हो गया है.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सुक्खू और दिल्ली से सभी नेताओं को टिकट कन्फर्म होने की सूचना फोन पर दी गई।