मंडी. विवेकानंद छात्रावास बाड़ी-गुमाणू में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के जिला संघ चालक बीआर कौंडल तथा मुख्य वक्ता के तौर पर आरएसएस के प्रांत संघ कार्यवाहक किस्मत सिंह ने शिरकत की.
समारोह के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत कार्यवाहक किस्मत सिंह ने कहा कि हिंदुत्व में छुआछूत को लेकर कोई स्थान नहीं है उन्होंने कहा, “इस धरती पर जब हिंदू धर्म के लोग यज्ञ करते है तो उस समय एक मुख्य वाक्य रहता है जिसमें प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो कहा जाता है. यह वाक्य दर्शाता है कि हिंदू धर्म संपूर्ण विश्व के प्राणियों की भलाई की कामना करता है तथा विश्व में तमाम लोग सुखी रहे इसकी भी कामना करता है.”
उन्होंने कहा कि आरएसएस का लक्ष्य है कि तमाम प्राणियों के लिए एक देव स्थल हो, एक बावड़ी हो और एक ही श्मशान हो जहां तमाम लोकर मिलकर तमाम क्रियाओं का वहन करें.
मुख्य वक्ता किस्मत सिंह के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए देवदार के पौधे का रोपण भी किया. मौके पर प्रांत सेवा भारती के भाई मनसा राम, बिहारी लाल, रणदेव,विजय, युद्धवीर पठानिया, राम अयोध्या, हितेश रागड़ा, कल्पना, डॉ. निधि, सेवा भारती के संगठन मंत्री राकेश कुमार,गौरी प्रसाद सरोच, चांद सिंह, हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव एनआर ठाकुर, समाज सेवक दिनानाथ सैनी, विश्व हिंदु परिषद के जिला संयोजक हरमित सिंह बिटटू, आरएसएस के जिला विभाग प्रचारक अजय,बीएमएस के संगठन मंत्री निरंजन सहित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। समारोह में मंडयाली धाम का आयोजन भी किया जिसे तमाम लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.