सोलन. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सोलन, शिमला ,सिरमौर तीन जिलों से मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं. इसके बावजूद सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की तरफ सरकार बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है. अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सो और टेक्निकल स्टाफ की हमेशा ही कमी रहती है. हद तो अब हो गई है कि अस्पताल मरीजों को पीने का पानी भी नहीं दे पा रहा है. गरीब मरीजों को दुकानों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है.
साथ ही शौचालय नियमित सफाई के अभाव में गंदगी का पर्याय बन चुके हैं। अस्पताल में पानी न होने के चलते मरीज़ो का अस्पताल में रहना मुश्किल हो गया है. न शौचालय में पानी है और न ही उन्हें पीने का पानी उपलब्ध है. मरीज अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं लेकिन इतनी गंदगी और बिना पानी के और उनकी हालत और खराब हो जाती है.
[totalpoll id=”14769″]
अस्पताल के एम.एस. महेश गुप्ता ने माना की अस्पताल में पानी नहीं है और पानी की व्यवस्था जल्द सुधरवायी जाएगी. उन्होने कहा की जब से अस्पताल बना है तब से एक ही पानी का कनेक्शन है उन्होने जल्दी ही नए पानी के कनेक्शन लगवाने की बात भी कही है. अब देखना होगा कि खुद बीमार बने इस अस्पताल का इलाज कब होता है.