कांगड़ा(ज्वालामुखी विधानसभा). विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री माता ज्वालामुखी में 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले अश्विन नवरात्र में मंदिर की व्यवस्था बनाने के लिए विधायक संजय रतन व एसडीएम ज्वालामुखी राकेश शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नवरात्र के दौरान किये जाने वाले तैयारियों पर अहम फैसले लिये गये.
नवरात्र में लाखों की तादाद में श्रद्धालु ज्वाला माँ के दर्शन करने के लिए आते हैं, उनकी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के लिए पुलिस के अतिरिक्त बल को बुलाया जाता है. विधायक संजय रतन ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुबिधाएं प्रदान की जाएंगी. इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया की अश्विन नवरात्रों को लेकर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पुख्ता प्रबन्ध कर लिए हैं. नवरात्रों के दौरान ढ़ोल-नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार या किसी भी तरह के शस्त्रों पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा.
भिखारियों को रोकने के लिए सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जायेगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी नज़र रखी जायेगी. इसके अलावा पार्किंग, पीने का पानी, सफ़ाई, बिजली व लंगर लगाने बारे विस्तार से चर्चा की गई है.