बड़सर (हमीरपुर). लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 300 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले सभी स्कूलों को डीटीएच तथा सात प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जाएगा. यह जानकारी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के 155वें जन्म दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मैड़ में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के विराट प्राण पुरुष थे तथा भारत की नींव पर दृढ़ और परम्परा के प्रति गौरवान्वित रहे. साथ ही जीवन की समस्याओं के प्रति उनके विचार आधुनिक थे. उन्होंने भारतीयों के मन में आत्मविश्वास तथा अतीत पर श्रद्धा का भाव भी पैदा किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जरूरी
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति से विमुख होती जा रही है इसलिए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां लुप्त हो रही संस्कृति का संरक्षण तथा सवर्धन होता है. वहीं, युवाओं को भी लोक संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर प्राप्त होता है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऊना-नंगल-तलवाड़ा रेल लाईन का कार्य प्रगति पर है तथा इसे दौलतपुर तक जोड़ दिया गया है तथा शेष आठ किलोमीटर कार्य शीघ्र पूरा कर इसे तलवाड़ा तक जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ऊना- हमीरपुर रेल लाईन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है जिसके साढ़े छह करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य आगामी वित्त वर्ष के दौरान आरम्भ कर दिया जाएगा जिससे जिला हमीरपुर के लोगों को रेल सुविधा उपलब्ध होगी.
महिला मंडल से मांगे सरकार के लिये सुझाव
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत प्रत्येक पंचायत तथा गांव में युवाओं को इंटरनेट की सुविधा से जोड़ा जा रहा है ताकि वह देश-विदेश में हो रही हर प्रकार की गतिविधियों से अवगत हो सकें. उन्होंने महिला मंडलों से आह्वान किया कि वह अपने सुझाव प्रदेश सरकार तक पहुंचाए ताकि महिला मंडलों का बेहतर ढंग से सुदृढ़ीकरण एवं सशक्तिकरण किया जा सके.
इस अवसर पर जिला की पन्द्रह महिला मंडलों ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें समूह गान में महिला मंडल मैड़ ने प्रथम, चौतड़ा ने दूसरा, लुंडरी ने तीसरा, पांडवीं ने चौथा, जरल ने पांचवा तथा रूथवाणीं महिला मंडल ने छठा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार स्किट प्रतियोगिता में महिला मंडल मैड़ प्रथम जबकि महिला मंडल जरल दूसरे स्थान पर रहे. मुख्यातिथि ने महिला मंडलों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर बलदेव धीमान, दीपक शर्मा, अंकुश, अजय, सुरेश सोनी, राज कुमारी, सुनीता, मीना , कांता, सुशील ,कमलदेव धीमान तथा कार्यकारी प्रभारी नेहरू युवा केन्द्र श्री गोयल भी उपस्थित थे.