मंडी (भोरंज). उपमंडल भोरंज में आधार कार्ड नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर फर्जी कॉल कर एक व्यक्ति के खाते से 13 हजार 400 रुपए निकाल लिए गए. बाद में इन रुपए की शातिरों ने ऑनलाइन शॉपिंग की है. छानबीन में इस बात का पता चला है. शातिर भारतीय रिजर्व बैंक के नाम से फर्जी फोन कर आधार कार्ड नंबर, एटीएम संबंधी जानकारी लेकर खातों में जमा पूंजी साफ कर रहे हैं.
भरेड़ी क्षेत्र के संजय ने बताया कि उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया. व्यक्ति ने उसके एटीएम और आधार कार्ड की वेरिफिकेशन करने की बात कही. जब संजय ने अपना आधार कार्ड नंबर बताया तो शातिर ने कहा कि अब आपका एटीएम पिन भी बदल गया है. व्यक्ति इसके झांसे में आ गया. संजय को थोड़ी देर बाद खाते से 13 हजार 400 रुपए निकाले जाने का मैसेज पहुंच गया. मैसेज देखते ही व्यक्ति ने भोरंज पुलिस थाना में इसकी शिकायत कर दी है.
उधर, डीएसपी बड़सर अशोक वर्मा ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है.