ऊना. ऊना के नंगल सलांगड़ी स्थित एक फार्म के ग्रीन हाउस से अजीब सी चोरी का मामला सामने आया है. मशरूम फार्म के ग्रीन हाउस से चोरों ने 30 से 40 किलो शिमला मिर्च चुरा ली. कुछ और पौधों को नुकसान पहुंचाया मगर कीमती चीजों को हाथ भी नहीं लगाया. यह चोरी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
चटोरा रहा होगा चोर
नंगल सलांगड़ी स्थित खान मशरूम फार्म की संचालिका शमशाद बेगम ने बताया कि जिस ग्रीन हाउस में शिमला मिर्च लगाई गई है, उस ग्रीन हाउस की एक तरफ की शीट फाड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. ग्रीन हाउस से शिमला मिर्च के कई पौधे भी गायब थे. लोगों का मानना है कि चोर या तो चटोरा रहा होगा या फार्म संचालकों का नुकसान करने की नीयत से किसी ने यह चोरी की है.
इस संबंध में एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस के पास अभी ऐसी कोई शिकायत नही आई है. शिकायत आती है तो इस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.