जयसिंहपुर(कांगड़ा). उपमंडल जयसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हारसी के काथला गांव में गत रात चोरों ने काथला के त्रिलोक चंद के घर का ताला तोड़ कर करीब साठ हजार रुपये के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हैरानी की बात है कि जिस कमरे का ताला चोरों ने तोड़ा, उसके साथ वाले कमरे में घर के सदस्य सो रहे थे.
काथला निवासी तरलोक चन्द ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वह अपने पुराने घर के सामने वाले कमरे मे सो गए जबकि उनकी भाभी निशा देवी चोरी हुए सामान वाले कमरे में ताला लगाकर उसके साथ वाले कमरे में सो गई. जब वह सुबह उठी तो कमरे का ताला खुला पाया तथा अंदर अालमारी का ताला भी टूटा हुआ था और सामान बाहर बिखरा पड़ा था.
चोर अलमारी से करीब आधा किलो चांदी, कुछ सोने के गहने व 2,000 रुपये नगद ले गए. वहीं दूसरी ओर उनके पड़ोसी सुखराम के घर का भी ताला तोड़ा गया. परन्तु घर के अंदर कुछ भी नहीं मिला क्योंकि सुखराम का परिवार बाहर रहता है और कई वर्षों से घर बंद पड़ा है मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों के बयान कलमबद्ध कर धारा 380/457 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नवागांव थाना के एएसआई नंदलाल ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी. उन्होंने लोगो से भी आग्रह किया की अगर आपके घर के पास भी कोई अनजान व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पंचायत या पुलिस को दें.