देवघर. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल को जनविरोधी बताते हुये संघर्ष तेज करने की बात कही है. मरांडी ने कहा कि तीन सालों में तीन बेहतर काम भी नहीं हो पाये हैं, जबकि तेरह गड़बड़ियां गिनाई जा सकती हैं. उन्होंने सरकार पर पुलिस महकमों के दुरुपयोग और सरकारी खजाने की लूट का आरोप लगाया.
मरांडी ने कहा कि तीन सालों मे पुलिस की गुंडागर्दी बढ़ गयी है. बुंडू में रूपेश स्वांसी, पारसनाथ में मोती लाल बास्की, पलामू में नियाज अंसारी को पुलिस की ज्यादती का शिकार होना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पलामू बकोरिया कांड की जांच करने वाले एमजी राव और रेज डुंगडुंग को हटा दिया गया.
उन्होंने हाल में आयोजित ‘मोमेंटम झारखंड’ में पैसे के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में एक केन्द्रीय मंत्री को लाने और ले जाने में 22 लाख रुपये खर्च कर दिये जाते हैं. उन्होंने गंगापुल उद्घाटन के नाम पर 9 करोड़ रुपये खर्च करने के आरोप लगाये.
मरांडी ने कहा कि तीन सालों में सरकार ने रांची के लिये रिंग रोड नहीं बनवा पाई है. जिसकी वजह से राजधानी को जाम का सामना करना पड़ता है.