हमीरपुर. प्रदेश में संपन्न आभार रैली से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को कई सौगातें दी हैं. मगर मंच से जिस एक बात के लिये पीएम ने खुले दिल से हिमाचल के लोगों की तारीफ़ की वह है स्वच्छता के प्रति हिमाचल के निवासियों की निष्ठा. इसे देखकर प्रधानमंत्री अभिभूत थे.
इसका ज़िक्र उन्होने अपने पास बैठे हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर से किया तो अनुराग ने उन्हें स्वच्छता अभियान के अपने हलिया दिनों में के अनुभवों से अवगत करवाया और मंच पर ही प्रधानमंत्री से एक वादा भी कर डाला. अनुराग ने वादा किया कि वह रैली की समाप्ति के बाद पूरे मैदान को ख़ुद साफ करेंगे. यह सुनकर पीएम मुस्कुराये और उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर की कर्तव्यनिष्ठा के लिए पीठ थपथपाई.
हिमाचल को मिलीं कई सौगातें
बहरहाल मोदी आये और हिमाचल को कई सौगातें देकर फिर आने का वादा करके चले गये. इसके बाद बारी आयी सांसद को अपने किये वादे को निभाने की और पीएम के जाते ही वह अपने किये वादे को निभाने में पूरे मनोयोग से जुट गये. अपना वादा निभाने की शुरुआत उन्होंने मंच के ठीक नीचे फेंकी गयी पानी के बोतलें, बिस्कुट के रैपर और पॉलीथीन उठाने से की.
इसे उठाते-उठाते वह मैदान के आख़िरी हिस्से तक गये. बिना किसी दिखावे के उन्होंने अपना स्वच्छता अभियान सहयोगियों के साथ तब तक जारी रखा. जब तक उन्होने मैदान से आख़िरी पानी की बोतल को भी ठिकाने नहीं लगा दिया. रैली के दौरान मंच पर मौजूद सभी नेताओं में हमीरपुर सांसद ही एकमात्र ऐसे नेता थे जो रैली ख़त्म होने के बाद भी ना सिर्फ मैदान में नज़र आये. बल्कि एक जनसेवक होने के नाते उन्होने अपनी ज़िम्मेदारियों का बख़ूबी निर्वहन भी किया.