हमीरपुर(भोरंज). दीपों के पर्व दीवाली के लिये तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार भोरंज उपमंडल के लोग, चाइनीज पटाखों और मिलावटी मिठाइयों से दूरी बना रहे हैं. दीवाली के लिये दुकानदारों पटाखों और अन्य सामग्रियाँ इकट्ठा कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी दशहरा खत्म होने के बाद अब दीवाली से पहले तक अपने सारे काम-काज समेटना शुरू कर दिया है. सबसे खास बात यह है कि दुकानदारों ने इस बार चीनी पटाखों की डिमांड ही नहीं भेजी है.
दीपों का पर्व इस बार 19 अक्टूबर को मनाया जाना है. कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार इलाकों के दुकानदारों ने दीपावली पर लगने वाली सामग्री की सूची अपने डीलरों को भेज दी है. दुकानदारों ने जल्द से जल्द स्टॉक भेजने को कहा है. जिला के ग्रामीण इलाकों के कारोबारियों ने भी थोक व्यापारियों से पटाखों और अन्य सामग्रियों की खेप खरीदने के लिये संपर्क बढ़ा दिया है. इस बार हालांकि हर प्रकार के पटाखों की डिमांड भेजी गयी है, लेकिन दस से पचास रुपये तक के मूल्य के पटाखों की मांग ज्यादा की गयी है.
भोरंज के दुकानदारों ने बताया कि इस बार चीनी वस्तुओं की खरीददारी का बहिष्कार हो रहा है. ऐसे में इन सामानों की बिक्री कम हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने भी दीवाली से ठीक पहले अलर्ट जारी कर दिया है. महकमा भोरंज के विभिन्न कस्बों में जाकर हर साल की तरह निरीक्षण कर रहा है. बाहर से आने वाली मिठाइयों पर खास नजर रखी जा रही है.