जोगिंद्रनगर: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने जोगिंद्रनगर दौरे के दौरान कहा कि होने वाले विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार को घेरेंगे, जिसके लिए भाजपा अपनी तैयारी में जुटी है.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
ठाकुर ने कहा प्रदेश का हर नागरिक आज यह कह रहा है कि बीते 9 महीने से हमारे हिमाचल का विकास थम गया है. जबसे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी उस वक्त से विकास की राह पर हिमाचल आगे ही नहीं बढ़ पाया. लोग सरकार के कार्यों का आकलन करने को मजबूर हो गए हैं.
प्रदेश सरकार आपदा में लोगों को राहत पहुंचाने में नाकाम रही है, वहीं प्रदेश में हुई त्रासदी के बाद लोगों को पुर्नस्थापित करने में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि प्राकृतिक आपदा के कारण बेघर हुए परिवारों को यथाशीघ्र सहायता प्रदान करें.
नेता प्रतिपक्ष ने जोगिंद्रनगर मंडल भाजपा की नई कार्यकारिणी की परिचय बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को बधाई दी तथा आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा.