शिमला(ग्रामीण). वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हिमाचल के हजारों मिड डे मील वर्कर्स 17 जनवरी को प्रदेश भर में हड़ताल करने जा रहे है. एक दिन की इस हड़ताल के दौरान स्कूलों में बच्चों को खाना बनाने का काम ठप होने वाला है.
हालांकि, प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में छुट्टियां चल रही है. लेकिन ग्रीष्मकालीन स्कूल अभी भी खुले है. उधर, हड़ताल को देखते हुए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. स्कूलों के प्रमुखों को भोजन का इंतजाम करने को कहा गया है. स्कूल प्रबंधन कमेटियों को भोजन का इंतजाम करने की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है.
वहीं, मिड डे मील वर्कर्स यूनियन का कहना है कि सरकार कई साल से वेतन बढ़ाने का दावा कर रही है, लेकिन असल में यह वायदा कभी पूरा नहीं हुआ. अब जयराम सरकार से इन कर्मचारियों को उम्मीदें है. मिड डे मील वर्कर्स यूनियन की राज्य उपाध्यक्ष हिमी देवी के अनुसार केंद्र सरकार की अनदेखी के चलते 17 जनवरी को पूरे प्रदेश में हड़ताल की जाएगी.