बड़सर(हमीरपुर). पुलिस थाना हमीरपुर के अंतर्गत ताल कस्बे के तहत आने वाले गांव बरठियाण में दिन-दहाड़े चोर एक घर के भीतर से हजारों रुपये नकदी और गहने उड़ा ले गए. चोरों ने बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे आभूषणों पर भी हाथ साफ कर लिया. वारदात के समय पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था. सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. मामले की छानबीन में डॉग स्क्वायड की मदद भी ली जा रही है.
पीड़ित परिवार के मुखिया की पहचान सतीश कुमार पुत्र धनी राम निवासी गांव बरठियाण, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. सतीश कुमार बड़सर स्थित डाक विभाग में सेवारत हैं. बुधवार की सुबह वह गांव करहा में अपनी बहन के घर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान भागवत कथा में भाग लेने गए हुए थे. जब वापस घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान कमरे में इधर-उधर बिखरा पड़ा था. सतीश कुमार ने बताया कि घर पर 80 हजार रुपये नकदी और पत्नी व बेटी के आभूषण रखे हुए थे, जो चोरी हो गए. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, सभी बच्चे प्रदेश से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि दिन-दहाड़े चोरी से इलाके के लोगों में दहशत है. उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.