मंडी(सरकाघाट). भदरोता क्षेत्र की एक 66 वर्षीय महिला ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर रात के समय जबरदस्ती घर में घुस कर लात-घूंसों से पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज करवाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 सितम्बर की रात 8 बजे महिला अपने घर में थी. उस समय गांव का एक व्यक्ति जबरदस्ती उसके घर में पहुंच गया और उसको लातों और घूंसों से मारने लगा. उक्त व्यक्ति ने महिला के बाल पकड़ कर खींचने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी.
महिला के अनुसार वह तत्काल पंचायत प्रधान के घर पहुंची और उसको अपनी आपबीती सुना ही रही कि उसी वक़्त आरोपी, प्रधान के घर आंगन तक उसका पीछा करता हुआ पहुंच गया और जान से मारने की धमकी दी.
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि आरोपी बार-बार उसकी बहू से दुराचार करने की धमकी देता है. महिला के अनुसार उसका पति वृद्ध है और बीमार चल रहा है जबकि उसका एक बेटा ज़ोनल अस्पताल, मंडी में उपचाराधीन है. महिला ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है. डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है.