राजगढ़ (सिरमौर). जिला के राजगढ़–हरिपुधार मार्ग पर बुधवार करीब 2 बजे एक मारुती कार (एचपी-64 5102) आचनक अनियंत्रित होकर दो सौ फुट खाई में जा गिरी. जिसमे शिलाई के तीन लोग सवार थे. इस हादसे में ये तीनों बुरी तरह से घायल हो गये है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सोलन से हरिपुधार की तरफ जा रही थी, लेकिन राजगढ़ लोकनिर्माण विभाग के विश्राम गृह और शालाना गांव में यह कार पेराफीट को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी. गाड़ी में सवार चालक कमल (22 ), नरेश (28) और निशा (27)को काफी चोटे आई हैं. जिन्हें स्थानीय लोगो और 108 एम्बुलेंस की मदद से राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया.
सिविल अस्पताल राजगढ़ में मौजूद अध्यक्ष जिला सिरमौर बहुउदेश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता रविदत भरद्वाज ने बताया की इस कार दुर्घटना में चालक कमल को बाजू, नरेश को सिर और पीठ तथा निशा को भी सिर में काफी चोटे आईहैं. तीनो को प्राथमिक उपचार दिया गया है.
राजगढ़ सिविल अस्पताल में डॉ विक्रम ठकर ने पुष्टि करते हुए बताया की नरेश और निशा को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि चालक कमल को हल्की चोटे आई हैं जिसे राजगढ़ अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है.