नई दिल्ली. जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. हालांकि इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गये हैं. इसके साथ ही हमले में 8 आम आदमी घायल हुए हैं. वहीं 1 आम आदमी की भी मौत हो गई है. हमले में सेना के जवान की बेटी भी घायल हो गई है. सेना ने इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि की है. बता दें की आतंकियों के साथ मुठभेड़ अभी जारी है.
ऑपरेशन की जानकरी देते हुए एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 4 आतंकियों को मार गिराया गया. मारे गये आतंकियों के पास एके-56 राइफल और भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमले में 8 लोग घायल हुए हैं जिनमें 5 महिलायें और बच्चे शामिल है.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सैन्य शिविर हुए आतंकवादी हमले के सम्बंध में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक से बातचीत की और वहां के हालात का जायजा लिया. इसके साथ केंद्रीय मंत्रालय हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं.