सोलन. वन विभाग को काफी समय से सोलन में खाल तस्करों की तलाश थी. जिसके लिए सोलन में वन विभाग की पांच टीमों के तीस अधिकारी इस मिशन में जुटे हुए थे और आज उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सोलन के निजी होटल में तेंदुए की खाल की डील हो रही है. बस फिर क्या था वन अधिकारियों ने जाल बिछाया और होटल पर रेड कर दी. तस्करों को जैसे ही रेड की खबर मिली वह होटल से भाग निकले लेकिन वन विभाग की जांबाज टीम ने उन्हें कुछ ही दूर जा कर धर दबोचा.
इस मौके पर असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट पवन कुमार ने बताया कि वह काफी समय से गुप्त मिशन पर थे. रविवार जैसे ही खाल की डील का पता चला वह मौके पर पहुंचे जहां से तस्कर ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. अब वह यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि पकड़े गए तस्करों के तार किस गिरोह से जुड़े है.
उन्होंने आगे बताया वह किस किस जानवरों की खालों में डील करते हैं और उन्होंने खाल किस से खरीदी ओर आगे किसको बेची जानी थी. उन्होंने कहा कि उनका यह मिशन आगे भी जारी रहेगा और जिला में किसी भी तरह का शिकार ओर खाल की तस्करी नही होने दी जाएगी.