शिमला. शिमला के कंडा जेल की सलाखें काटकर फरार तीनों कैदियों को पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है. नेपाली मूल के हत्या और रेप के आरोपी कैदियों के भागने के बाद से शर्मिंदगी झेल रही हिमाचल पुलिस के लिए यह बड़ी राहत की बात है.
एसपी शिमला सौम्या खुद तलाशी के लिए
बुधवार सुबह कैदियों के भागने की सूचना मिलने के बाद से ही उन्हें तलाश करने के लिए जॉइन्ट ऑपरेशन शुरू किया गया. एसपी शिमला सौम्या खुद तलाशी अभियान में जंगलों में ढेरा डाले बैठी रही. सोलन पुलिस, जेल पुलिस और बटालियन के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत शुक्रवार सुबह पहले प्रेम बहादुर कैदी को सोलन के सुबाथू के पास पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
इसके बाद शाम को रडियाणा के जंगल से प्रताप सिंह व लीलाधर को भी पुलिस ने धर दबोचा. लीलाधर सुबाथू के समीप जंगल से पकड़ा गया. जबकि तीसरा कैदी प्रताप सिंह सुबाथू से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही पकड़ा गया. तीनों कैदियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच थेन पहुंचाया. शनिवार को इंदर अदालत में पेश किया जाएगा.
सूचना मिलते ही जंगल मे इनका तलाशी अभियान शुरू
डीजीपी सोमेश गोयल ने तीनों कैदियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है और टीम को शाबाशी भी दी. गौर हो कि शिमला की आदर्श कंडा जेल से सलाखें काटने के बाद करीब 15 फिट ऊंची दीवार फांद कर तीनों कैदी फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही जंगल मे इनका तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने वाले 2 संतरी भी निलंबित कर दिए थे.