नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की वजह से 3 जवानों की मौत हो गई है, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. शहीद जवानों में हवलदार कमलेश सिंह, नायक बलवीर और सिपाही राजिंदर शामिल हैं.
कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में यह दुर्घटना घटी है. माछिल सेक्टर के सोना पंडी गली के पास स्थित 21 राजपूत सेना की चौकी पर शुक्रवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे हिमस्खलन हुआ, जिसकी चपेट में आर्मी चौकी आ गई. बर्फ की चपेट में आए जवान कई फ़ुट बर्फ के नीचे दब गए. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
जारी की गई थी चेतावनी
तीन दिन पहले ही कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में हिमस्खलन को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था. हिमस्खलन में सेना के जवानों ने अपने आपको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद को बचा नहीं पाए.