अजमेर. राष्ट्रीय राजमार्ग 79 स्थित ग्राम दिलवाडी के निकट गांव वालों की मांग पर ब्रेकर बनवा दिया गया. बीते गुरूवार यह ब्रेकर एक हादसे का कारण बना जिसमें तीन लोग घायल हो गए.
दरअसल राजमार्ग प्रशासन ने ब्रेकर बनवा कर उसके आस-पास कहीं भी साईन बोर्ड नहीं लगवाया. जिसके चलते तेज गति से आ रहे वाहन चालकों को ब्रेकर होने का अनुमान भी नहीं हो पाया.
बीते गुरूवार को सुबह में एक के बाद एक साथ चार ट्रक आपस में जोरदार टकरा गई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नसीराबाद अस्पताल ले जाया गया. उधर दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर बेहद लम्बा जाम लग गया.
दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. अब फिर एक बार राजमार्ग 79 पर बने ब्रेकर के 500 मीटर पहले साइन बोर्ड लगाने की मांग की जा रही. जिससे वाहन चालकों को आगे ब्रेकर होने की बात पता चल सके.लोगों का मानना है कि इससे हादसों में कमी आएगी.