मंडी(जोगिंद्रनगर). ‘कांग्रेस इतनी सस्ती और बिकाऊ पार्टी नहीं जो एक ऐसे व्यक्ति को टिकट का ऑफर करेगी जिसके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी न हो’. प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश चौहान ने प्रकाश राणा के कांग्रेस टिकट के लिये ऑफर की बात पर जवाब देते हुये सोमवार को कही.
राकेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार से प्रकाश राणा के बार-बार बयान आ रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है. ऐसी कोई बात हुई ही नहीं है. कांग्रेस पार्टी का टिकट केवल कांग्रेसी विचारधारा वाले व्यक्ति को ही मिल सकता है. इसके अलावा टिकट तो केवल आवेदन भरने वाले प्रत्याशी को ही मिलता है.
उन्होने कहा कि राणा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो जरूर लड़ें पर क्षेत्र की जनता के बीच झूठी बातें फैला कर उन्हे भ्रमित न करें.
ये भी पढें-सऊदी से आया नेता, क्या बन पायेगा जोगिंद्रनगर का विधायक?
जोगिंद्रनगर कांग्रेस से विधानसभा चुनावों के लिये आवेदन करने वाले राकेश चौहान ने कहा कि मैने जोगिंद्रनगर सीट के लिये हाईकमान से टिकट की मांग की है. साल 2012 के विधानसभा चुनावों में हाईकमान व कांग्रेस कमेटियों के पास दो ही आवेदकों के नाम गये थे, जिनमे से एक नाम मेरा था. उस वक्त टिकट न मिलने पर मैने पार्टी संगठन के लिये लगातार काम किया है. इसलिये इस बार जोगिंद्रनगर सीट का टिकट कांग्रेस की तरफ से मुझे ही मिलना चाहिये.