चंबा(भड़ियाँ गांव). आजकल चंबा के भड़ियाँ गांव में बाघ के आने से काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. दिन के समय भी गांव के आसपास बाघ को बेखौफ घूमते देखा गया है. अभी कुछ ही दिन पहले बाघ ने गांव के एक घर से एक भेड़ को मार डाला था. दहशत का आलम यह है कि लोगों को अब शाम के समय घर में अपना काम करके जल्दी पहुंचना पड़ता है. बच्चों को स्कूल जाते समय बाघ से काफी डर बना रहता है. इसीलिए बच्चों को मां-बाप अपने साथ स्कूल तक छोड़ने के लिए जाते हैं. अगर गांव के लोगों को जंगल का रास्ता तय करना हो तो सभी को इकट्ठे होकर वहां से गुजरना पड़ता है. लोगों को अब यह डर सता रहा है कि बाघ उनके या उनके बाल बच्चों पर हमला न कर दे.
वन विभाग से किया आग्रह
लोगों ने बताया कि अभी खेतों में फसल की कटाई का काम चल रहा है. वह देर शाम तक काम करते थे. लेकिन बाघ के डर से उन्हें अब जल्द ही घर जाना वापिस जाना पड़ता है. बाघ से उनके मवेशियों को भी खतरा बना हुआ है. अभी हाल ही में उनके घर से बाघ ने एक भेड़ भी मारा है. अब उन्हें और उनके बच्चों को भी बाघ से काफ़ी खतरा बना हुआ है.
गांव की महिलाओं ने बताया कि इस बाघ के डर से वह जंगल में घास काटने के लिए भी नहीं जा पा रही हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि इन बाघों को पकड़कर कहीं जंगल में छोड़ दिया जाए ताकि वह चैन से अपने गांव में रह पाये.