बड़सर (हमीरपुर). सिविल अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए प्रांगण में टाइलें लगाई जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल के प्रांगण में टाइलें लगाने के लिए पांच लाख की राशि मंजूर हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने राशि लोक निर्माण विभाग के पास जमा करवा दी है. विभाग टाइलें लगाने को जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा.
बड़सर अस्पताल में चार साल पहले नए भवन का उद्घाटन किया गया था. स्थानीय लोगों ने अधूरे भवन के उद्घाटन की शिकायतें की थीं. इसमें भवन की खिड़कियां, निकासी तथा प्रांगण में टाइलें लगाने का प्रबंध नहीं हो पाया था. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के प्रांगण में टाइलें लगाने के लिए पांच लाख की राशि मंजूर की है.
स्थानीय लोगों देश राज, राकेश कुमार, अजय कुमार, वीना शर्मा, अशोक कुमार, संदीप कुमार आदि का कहना है कि पूर्व सरकार के समय अस्पताल में आधे-अधूरे भवन का उद्घाटन कर दिया था. इसके चलते कई सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं, लेकिन नई सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टाइलें लगाने को पांच लाख की राशि मंजूर की है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार तथा पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का आभार जताया है.
उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग भी उठाई है. उधर, बीएमओ बड़सर एचआर कालिया का कहना है कि नए भवन के प्रांगण में टाइलें लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग के पास पांच लाख की राशि जमा करवा दी है. लोनिवि के अधिशासी अभियंता संतोष कटोच का कहना है कि अस्पताल के प्रांगण में टाइलें लगाने के लिए विभाग जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा.