नई दिल्ली. टाटा स्टील के चेयरमैन एन. चंद्रशेखर ने अगले साल अप्रैल तक तीन कंपनियों भूषण स्टील, इलेक्ट्रो स्टील और मोनेट इस्पात का अधिग्रहण करने की बात कही है. जमशेदपुर में टाटा वर्क्स यूनियन (टीडब्लूयू) के साथ कंपनी की भविष्य की योजना साझा करते हुये चेयरमैन ने कहा कि तीन साल में देश के सबसे बड़े ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट, कलिंगा नगर प्लांट की क्षमता को 5 मिलियन टन और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है.
चेयरमैन ने कहा कि फिलहाल प्लांट में 3 मिलियन टन का उत्पादन हो रहा है. टीडब्ल्यूयू ने चेयरमैन से कर्मचारी पुत्रों का भविष्य सुरक्षित करने पर विचार करने की मांग की. टीब्ल्यूयू ने कहा कि अगर जमशेदपुर में कंपनी की 100 विभिन्न इकाई में से किसी एक या दो इकाई को भी खोल दिया जाये तो इससे कर्मचारियों के बच्चों का भलाई होगा.
हालांकि चेयरमैन ने कहा कि वर्तमान में टाटा समूह की दो कंपनियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. टाटा टेली सर्विसेज पर अत्यधिक कर्ज है. टाटा हाउसिंग का प्रदर्शन भी ठीक नहीं है. दोनों कंपनियों पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा. वहीं, टाटा स्टील अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
चेयरमैन ने टीआइएसएस की शाखा जमशेदपुर में भी खोलने की बात भी कही है. टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने पर भी विचार किया जायेगा. चेयरमैन ने जमशेदपुर के लिये नया मास्टर प्लान बनाने की बात भी कही.