शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान का अभूतपूर्व दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में हालिया प्रहसन तब दिखा जब कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे पहली बार हिमाचल दौरे पर आये. आते ही उन्होंने पीटरहॉफ के गेट पर ‘कांग्रेस को लाना है, सुक्खू को हटाना है’, ‘सुक्खू-वुक्खू नहीं चलेंगे’- जैसे नारे लगा कर वहां के माहौल को पूरी तरह से गर्मा दिया.
हालांकि शिंदे के स्वागत के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी पीटरहॉफ में दिखे थे. लेकिन शिंदे के ऐसे मिजाज़ देख कर सुक्खू वहां से गायब हो गए. बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे बुधवार को प्रभारी बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे. शिंदे के साथ प्रभारी सचिव रंजीत रंजन भी साथ पहुंचे हुए थे.
शिंदे और रंजीत से नहीं मिले सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिंदे के स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन जब शिंदे और रंजीत रंजन यहां पहुंचे तो वहां सुक्खू नजर नहीं आए. कमरे के अंदर जाने के बाद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता बाहर सीएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सुक्खू के खिलाफ भी नारे लगाए. शिंदे के पीटरहॉफ में पहुंचने के बाद जीएस बाली भी लौट आए.