बिलासपुर. “गुड़िया को इंसाफ दो” के संकल्प के साथ घुमारवीं की ‘संस्कार सोसाइटी’ ने बाजार में कैंडल जलूस निकाल कर मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की. घुमारवीं के विभिन्न गाँवों और शहरों के लोगों ने बचत भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया। इस भीषण घटना पर स्थानीय निवासियों में गहरा रोष है।
‘संस्कार सोसाइटी’ के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण राज्य ने एक होनहार बेटी को खो दिया है. दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हुये उन्होने कहा कि घुमारवीं की जनता, दुख की इस घड़ी में उस बेटी के माता-पिता के साथ है. प्रशासन और जागरूक समाज सभी अपने दायित्व का निर्वहन करें तो इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगायी जा सकती है। इस तरह की घटनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग में निराशा और आक्रोश है, जो हमारी प्रशासनिक व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने के लिए एक गम्भीर चुनौती है.
इस श्रद्धांजली कार्यक्रम में घुमारवीं ग्राम पंचायत के प्रधान गरजा राम धीमान, उप प्रधान किशोरी लाल सहित कई लोगों ने भाग लेकर, सरकारी तंत्र के खिलाफ अपने गुस्से का इज़हार करते हुए दिवंगत गुड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की.