कुल्लू. जंगलों में लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जों को लेकर अब कुल्लू में वन विभाग भी गंभीर हो गया है. विभाग के अधिकारी अवैध कब्जों सहित जंगलो को बचाने के लिए वन विकास समिति का गठन कर रहे हैं और उन्हें समिति द्वारा किये जाने वाले कार्य की भी जानकारी दे रहे हैं. इसी मुहिम के चलते वन विकास समिति की बैठक सोमवार को जौली गांव में प्रधान टेक राम ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी.
जमीनों का निरीक्षण किया गया
वन विभाग की और से वन रक्षक कंचन शर्मा ने लोगों को वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. वहीं, वन विकास समिति के प्रधान टेक चंद ठाकुर ने वन को बचाने और लोगों को अवैध कब्जे न करने की अपील की. जो जमीनें वन कब्जे के साथ लगती हैं उन जमीनों का निरीक्षण किया गया.
“वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व”
वन विकास समिति जौली के सचिव प्रभाकर, टेढ़ी सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है और हमें इन्हें बचाना ही होगा. साथ ही उन्होंने वन विकास समिति के सदस्यों से सहयोग करने की अपील भी की. इस बैठक में जौली के वार्ड पंच नरेंद्र ठाकुर, महिला मंडल जौली की प्रधान और सदस्य के साथ समिति के सदस्य भी मौजूद रहे.