सोलन. संस्कृति को जीवित रखने और अपनी अगली पीढ़ी को संस्कृति से मिलवाने के उद्देश्य से सोलन में किन्नौर कल्याण समिति द्वारा निजी होटल में ‘तोशीम 2018 कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएसएनएल चीफ इंजीनियर अंकुएत दोरजे नेगी बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त एक्साइज. एंड टेकसेशन डीटी नेगी सहित रामपुर के एक्सिक्यूटिव इंजीनियर, राष्ट्रीय राजमार्ग पसांग नेगी भी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शरीक हुए. सोलन में रह रहे किन्नौर जिला के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर युवाओं ने रंग बिरंगे परिधानों में किन्नौरी गानों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकुएत दोरजे नेगी ने कहा की किन्नौर में तोशिम का आयोजन बहुत पुराने समय से किया जाता आ रहा है. जब किन्नौर में बर्फबारी होती थी तो लोगों के पास कुछ काम करने को नहीं होता था तब लोग मिल जुलकर नाच-गाना और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते थे, उसी प्रथा को जारी रखते हुए तोशिम का आयोजन किया गया है. किन्नौर कल्याण समिति की तरफ से किन्नौर मूल के सेवानिवृत्त करीब 40 लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया.