किन्नौर. किल्बा गांव के कुल देवता बद्री नारायण मंदिर में चोरी के पांच दिन बीत जाने के बाद भी किन्नौर पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि इस चोरी के घटना की पुलिस के पास बकायदा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. फिर भी चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं, किल्बा मंदिर चोरी ने हिमाचल होमगार्ड व पुलिस द्वारा किन्नौर जिले के मंदिरों को दी जा रही सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या देव भूमि किन्नौर के देवता मंदिर पुलिस व होमगार्ड जवानों के हाथो में सुरक्षित हैं. गौर रहे कि किल्बा के कुल देवता बद्री नारायण मंदिर में 28 जुलाई की रात चोरों ने मंदिर में घुस कर पांच किलो चांदी के मुरली चुराई थी.
वहीं, वीरवार को ग्राम पंचायत किल्बा के प्रतिनिधी मण्डल ने उपायुक्त किन्नौर, एसपी किन्नौर तथा चौकी प्रभारी करच्छम को ज्ञापन सौपा. ग्रामीणों ने मांगे नहीं माने जाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.
इस बारे में एसपी किन्नौर गुरदेव शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि किल्बा मंदिर हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस लगी हुई है. पुलिस को कई महत्पूर्ण सुराग भी मिले हैं. जिला किन्नौर के सभी चौकी व थानों में आदेश दिया गया है कि जिले के सभी देवता मंदिरों की सुरक्षा को और कड़ी की जाए.