शिमला. प्रदेश में चल रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज 8वां दिन है. सेशन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी. सदन में आज ज्यादातर एजुकेशन, पावर, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़े सवाल गूंजेंगे. इसके बाद फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट को लेकर चर्चा होगी.
बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा आज समाप्त होगी. इस पर 20 मार्च से ही सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी प्रतिक्रिया रख रहे हैं. सत्तापक्ष इस बजट को ऐतिहासिक बता रहा है, जबकि विपक्ष मुख्यमंत्री सुक्खू के बजट को झूठ का पुलिंदा और जनता को गुमराह करने वाला बता रहे हैं.
बजट पर 3 दिन की चर्चा के दौरान कई बार सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आए और तीखी नोकझोंक हुई. सदन में आज भी बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं. बीते कल भी बजट पर चर्चा के वक्त जोरदार हंगामा हुआ. स्पीकर को 15 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. संभव है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू आज ही बजट का जवाब देंगे. आज बजट पर चर्चा खत्म हो जाएगी और 29 मार्च को बजट सदन में पास होगा. कल प्राइवेट मेंबर डे है. प्राइवेट मेंबर डे पर सदस्यों के संकल्पों पर चर्चा होगी.
PM पर टिप्पणी की निंदा की
हिमाचल विधानसभा बजट सत्र की आज की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रश्नकाल से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉपी करने की निंदा की और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. इस पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक द्वारा कल ही माफी मांग ली गई थी.
CM कांगड़ा एयरपोर्ट की एक्सपेंशन में कोई विस्थापित नहीं होगा
हिमाचल विधानसभा में कांगड़ा एयरपोर्ट एक्सपेंशन से जुड़े सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट से किसी भी परिवार को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा. सरकार उनके लिए योजना लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट एक्सपेंशन को 14 में से 10 गांव राजी हो गए हैं. शेष चार गांव के लोगों से भी बात करके उनकी शंकाओं को दूर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने यह बात विधायक विपिन सिंह परमार, चैतन्य शर्मा ,सुधीर शर्मा और पवन काजल द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से प्रभावितों को सरकार उचित मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि 70 साल से हिमाचल में कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं बना. सुरक्षा और पर्यटन की दृष्टि से इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरूरी है.