नई दिल्ली. कुछ ही दिनों बाद गुजरात में विधासभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकों लेकर सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव प्राचर करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सोमवार को जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में चार रैली की वहीं बुधवार को भी वह गुजरात के सौराष्ट्र में चार रैली करेंगे.
मोदी को टक्कर देंगे राहुल गांधी
राहुल भी दो दिन से गुजरात दौरे पर हैं. इसके साथ पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल सौराष्ट्र क्षेत्र के मोरबी में किसानों के बीच रहेंगे. उसके बाद मोरबी में ही चाय पर चर्चा और चौक पर चर्चा करेंगे.
मोदी का प्लान
मोदी बुधवार को सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. मोदी की रैली राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में है.
राहुल का प्लान
राहुल गांधी गुजरात में आज से दो दिन के अपने दौरे में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान वह रैलियों और चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी गिर सोमनाथ जिले में स्थित प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह जन सभाएं करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी गिर सोमनाथ, अमरेली एवं भावनगर जिलों का दौरा करेंगे व नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करेंगे और जनसभाएं करेंगे.
गुजरात में 182 सीट के दो चरणों में चुनाव 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को होंगे. चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आयेंगे.