लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रेखा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. 80 के दशक की फिल्मों में रेखा बॉलीवुड में राज करती थीं. हर निर्देशक अपनी फिल्म में रेखा को बतौर अभिनेत्री लेना चाहते थे. रेखा ने अपने करियर में हर किरदार बखूबी निभाया. चाहे वह मां का किरदार हो, नानी-दादी का हो या किसी की पत्नी का.
रेखा अपने 50 साल के करियर में अब तक 180 से अधिक फ़िल्में कर चुकी हैं.
रेखा शुरू से ही फ़िल्मी माहौल में पली-बढ़ी हैं जिसके कारण उन्हें फिल्मी दुनिया में आने के लिये ज्यादा मशक्क़त नहीं करनी पड़ी. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में तेलुगू के मशहूर अभिनेता जैमिनी गणेशन और तेलुगू अभिनेत्री पुष्पावल्ली के घर हुआ था. रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘रंगीला रत्नम’ से की.
इस फिल्म में रेखा ने चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था. बतौर अभिनेत्री रेखा ने कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 9999’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार नज़र आये थे. यह फिल्म उस समय की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी. रेखा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘अंजाना सफर’ से डेब्यू किया.
रेखा को बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग के दौरान ही यौन उत्पीड़न सहना पड़ा था. रेखा को एक रोमांटिक गाने का शूट करना था, फिल्म के निर्देशक ने एक्शन कहा तब फिल्म के हीरो बिस्वजीत रेखा को जबर्दस्ती लगातार पांच मिनट तक किस करते रहे. कैमरा लगातार रोल होता रहा और डायरेक्टर ने कट नहीं बोला. यूनिट के सदस्य सीटियां मार रहे थे. सीन ख़त्म होने का बाद रेखा के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वह बहुत बुरी तरह से डर गयीं थीं. रेखा उस समय महज़ 15 की ही थीं. इस बात की चर्चा रेखा पर लिखी गयी बायोग्राफी में की गयी है.
रेखा की फ़िल्में
रेखा ने अपने करियर में बहुत सी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कुछ फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस धमाल ही मचा दिया. उमराव जान, सिलसिला, सुहाग, मिस्टर नटवरलाल, खूबसूरत, मुकद्दर का सिकंदर, खून भरी मांग उनकी सुपरहिट फिल्मों में शामिल हैं.
रेखा को मिले कई पुरुस्कार
रेखा ने दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया है. फिल्म ‘उमराव जान’ में अभिनय के लिए उन्हे बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ष 2010 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाज़ा गया.
रेखा के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह वर्ष 2012 से राज्यसभा की मनोनीत सदस्य हैं.