शिमला | हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने दोबारा चुनाव आयोग से प्रदेश में हवाई सेवा विस्तार का मामला लिखित रूप से उठाया है. आयोग ने विभाग से पूछा था कि ऐसे क्या कारण हैं, जो चुनाव आचार संहिता लागू रहते हुए हवाई सेवा का विस्तार करना जरूरी है. भारतीय निर्वाचन आयोग से पूछे जाने के बाद हिमाचल पर्यटन विभाग ने आयोग से फिर लिखित रूप से यह मामला उठाया है ताकि शीतकालीन पर्यटन सीजन में हवाई सेवा का विस्तार करके लोगों खासकर पर्यटकों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा सके.
सूत्रों की मानें तो पर्यटन विभाग ने चुनाव आयोग से कहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सरकार और कंपनी ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. उस दौरान चुनाव आचार संहिता भी लागू नहीं थी. इसके अलावा प्रदेश में शीतकालीन पर्यटन सीजन भी आरंभ होने वाला है. ऐसी स्थिति में पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई सेवा का विस्तार करना जरूरी हो गया है.
4 दिन कुल्लू, 3 दिन धर्मशाला हवाई सेवा शुरू करने का प्लान
पर्यटन विभाग ने केंद्र सरकार के एलायंस एयर कंपनी के साथ हिमाचल में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सितंबर में MOU साइन किया. कंपनी शिमला के लिए तो हवाई सेवा की रेगुलर उड़ान भर रही है, लेकिन कुल्लू और धर्मशाला के लिए अभी उड़ान भरना बाकी है. आचार संहिता के चलते विभाग का यह प्रोजेक्ट बीच में रुक गया. केंद्र चुनाव आयोग ने विभाग के इस प्रस्ताव को फिलहाल मंजूरी नहीं दी है.
पर्यटन विभाग ने आयोग के ध्यान में यह मामला भी लाया है कि वर्तमान में दिल्ली-शिमला-दिल्ली के लिए कंपनी हवाई सेवा उपलब्ध करा रही है. अब इस हवाई सेवा का विस्तार दिल्ली-शिमला-कुल्लू और कुल्लू-शिमला दिल्ली किया जाना है. इसके अलावा दिल्ली-शिमला धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला दिल्ली हवाई सेवा भी उपलब्ध कराई जानी है.
मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग कहते है कि आयोग ने पर्यटन विभाग से जानना चाहा था कि हवाई सेवा का विस्तार चुनाव आचार संहिता के लागू रहते क्यों जरूरी है? पर्यटन विभाग ने यह मामला दोबारा चुनाव आयोग से लिखित रूप से उठाया है. इस संबंध में अभी चुनाव आयोग से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया.
ECI ने पर्यटन विभाग से पूछा- हवाई सेवा शुरू करने की ऐसी क्या जल्दी
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय चुनाव आयोग ने पर्यटन विभाग को यह कहकर प्रस्ताव ठुकराया कि आचार संहिता के चलते अभी कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करने की ऐसी क्या जल्दी है. केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आपत्ति का जवाब देते हुए पर्यटन विभाग ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.
केंद्रीय चुनाव आयोग को बताया गया है कि हिमाचल में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में भारी संख्या में बाहर से पर्यटक हिमाचल घूमने आ रहे हैं. विभाग ने आयोग को बताया है कि शिमला, कुल्लू और धर्मशाला के लिए विभाग पहले ही कंपनी के साथ हवाई सेवा शुरू करने के लिए MOU साइन कर चुका है.
क्या कहते हैं अधिकारी?
पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने जो आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव वापस भेजा है, उन आपत्तियों को दूर कर दिया गया है. आयोग को स्थिति स्पष्ट कर दी गई है कि हिमाचल में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है है और हवाई सेवा का शुरू होना बेहद जरूरी है. उम्मीद है कि केंद्रीय चुनाव आयोग, जल्द कुल्लू और धर्मशाला के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दे.