कुल्लू. जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पंजाब से आये पर्यटकों की गाड़ी पार्वती नदी में समा गई. इस दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई है. एक पर्यटक अभी भी नदी में लापता बताया जा रहा है.
जरी अस्पताल में भर्ती किया गया
वहीं, गाड़ी में सवार अन्य 3 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जरी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जालन्धर से पर्यटक मणिकर्ण घूमने आए थे. जब उनकी गाड़ी शांगना पुल पर पहुंची तब चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया. गाड़ी पार्वती नदी में जा गिरी. इस दौरान पुलिस ने एक पर्यटक का शव नदी से बरामद कर लिया. जबकि एक अब भी लापता बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बारे में मणिकर्ण पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी ने बताया कि पुलिस मौके पर जाकर मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद सारा मामला सामने आएगा.