शिमला. हिमाचल में इन दिनों सेब का सीजन चल रहा है. सेब मंडी सोलन से बाहरी राज्य का एक व्यापारी स्थानीय 12 आढ़तियों से 1.08 करोड़ रुपये के सेब खरीदकर फरार हो गया है. व्यापारी ने आढ़तियों को एक भी पैसा नहीं दिया है. खुद को सूरत के बलिया का बताने वाला व्यापारी शुरुआत में तो खरीदे गए सेब के पैसे देता रहा. बाद में आरोपी ने लाखों का सेब बिना पैसे चुकता किए ही खरीदा.
आढ़तियों को अब बागवानों से खरीदे गए सेब की राशि देना मुश्किल हो गया है. पीड़ित आढ़तियों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर व्यापारी की तलाश के लिए टीमें गठित कर रही है.
एफआईआर दर्ज
एएसपी सोलन अजय राणा ने बताया कि रूपलाल निवासी बाईपास कथेड़ सोलन ने पुलिस को शिकायत दी कि वह सेब मंडी सोलन में 33 नंबर दुकान का आढ़ती है. पिछले दो माह से बाहरी राज्य का एक व्यापारी ऐजे बबलू (अब्दुल्ला अहमद) के नाम से सेब का कारोबार कर रहा था. उसने अपना परिचय सूरत के बलिया का बताया था.
रूपलाल ने बताया कि व्यापारी ने मंडी में करीब 12 आढ़तियों से पिछले कई दिनों में 1.08 करोड़ का सेब बिना पैसे चुकता किए खरीदा. अब जब सेब सीजन खत्म होने वाला है तो वह गायब हो गया है. उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. एएसपी ने बताया कि फरार व्यापारी की तलाश के लिए टीमें गठित की जा रही हैं, जिन्हें बाहरी राज्यों में तलाश के लिए भेजा जाएगा.