बैजनाथ (कांगड़ा). समाज सेवी संस्था प्रयतन ने अध्यक्ष जीडी अवस्थी के नेतृत्व में यातायात जागरुकता अभियान के 24वें चरण में बैजनाथ के बिनवा पुल पर आयोजित किया गया. इस अभियान में लगभग 450 छोटे बड़े वाहन और दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पोस्टर बांटे.
अध्यक्ष ने बताया कि चालकों को ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाना, मोबाइल को ऑफ रखना तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया. जी डी अवस्थी ने बताया कि संस्था अब जागरूकता अभियानों को स्कूलों में भी आयोजित करेगी.
इस दौरान यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों 8 वाहन चालकों से चालान के रूप में 1000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया तथा उन्हें भविष्य मे यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित किया. इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के एएसआई भगतराम एचसी यशपाल पठानिया, एचसी कल्याण चंद तथा संस्था के सदस्य में के सी कटोच ,सुदेश व्यास, रमेश कश्मीरी, के एस वर्मा ,चमन लाल शर्मा तथा ओमप्रकाश शर्मा आदि ने भाग लिया.