बिलासपुर (घुमारवीं). ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हील एक्ट की अवेहलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्ती से शिकंजा कंसना शुरू कर दिया है. डीएसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घुमारवीं पुलिस ने 13 वह 14 दिसंबर को दो दिनों के भीतर 85 चालान कटे और 14500 रुपए जुर्माने के वसूले है.
हैड कांस्टेबल प्रकाश चन्द व राकेश कुमार ने बताया कि निजी बसों में स्टीरियो बजाने वालो व गाड़ी चलाते समय मोबाइल सुनने तथा ओवर लोडिंग करने वाले चालकों के खिलाफ मुहिम और तेज की जाएगी. किसी भी चालक को मोटर व्हील एक्ट की अवेहलना करने वालों को नही बख्शा जाएगा. डीएसपी ने बताया कि जिस बस के चालक का एक बार मोटर व्हील एक्ट के उलंघन करने पर चालान कटेगा और अगर दूसरी बार उलंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस जब्त होगा.