कुल्लू. जिला बाल संरक्षण इकाई कुल्लू ने पर्यवेक्षक कार्यालय भुंतर में बाल-बालिका सुरक्षा योजना से जुड़े बच्चों और अभिभावकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनाथ और विषम परिस्थितियों में रह रहे बच्चों और उन्हें पालने वाले दंपत्तियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया.
जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्या ने बताया कि इस योजना के तहत पालना दंपत्तियों को बच्चों के पालन-पोषण के लिए प्रति बच्चा प्रति माह दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. 300 रुपए उनके खाते में सावधि जमा किए जाते हैं.
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों से पालन पोषण की पुष्टी की गई और अभिभावकों को पालन-पोषण की उचित तकनीकों की जानकारी दी गई. उन्हें ऐसा माहौल बनाने को प्रेरित किया गया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके.
उन्होंने बताया कि अनाथ और विषम परिस्थिति में रहने वाले बच्चों हेतु महिला, बाल विकास विभाग और बाल संरक्षण इकाई पूरे तरीके से प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति कुल्लू के अध्यक्ष शिव सिंह, सदस्य निर्मला थापा, केपी सहगल, संरक्षण अधिकारी गीतांजलि पठानिया, नवीन कुमारी, विधि अधिकारी चंदन, परार्मशदाता पान देई, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मौजूद रहे.