किन्नौर. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबॉर्ड के तहत महिला कल्याण परिषद की ओर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दिया जा रहा 15 दिनों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
यह प्रशिक्षण सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत करीब तीस महिलाओं को निटिंग, अचार बनाने सहित कई लघु उद्यमिता को आसानी से सीख सके पर प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर नाबार्ड के महाप्रबंधक पारस राम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. इस अवसर पर महिला कल्याण परिषद अध्यक्षा कुमारी रतन मंजरी नेगी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य मकसद महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है, ताकि महिलायें स्वंय अपने अजीविका कमा कर अपने पैरो पर खड़े हो सके.
महिला कल्याण परिषद के सचिव सीमा नेगी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब तीस सदस्यों का यह प्रशिक्षण बीस नवम्बर से शुरू हुआ जो पांच दिसम्बर को समापन हुआ. प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने अाजीविका के लिए प्रशिक्षण का लाभ उठा सकते है. इस अवसर पर महिला कल्याण परिषद सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.