चंबा. कुछ दिन पहले चंबा-हमल-टिकरी मार्ग पर हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू की गई थी. लेकिन किसी कारण से इस रूट की बस सेवा बंद कर दी गयी. जिसकों लेकर विकास खंड चंबा के तहत टिकरी गढ़ पंचायत प्रधान अंजना कुमारी की अगुवाई में ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा को ज्ञापन सौंपा.
लोगों को हो रही है परेशानी
ज्ञापन से अवगत करवाते हुए प्रधान अंजना ने उपायुक्त मोख्टा को बताया कि चंबा-हमल-टिकरी मार्ग पर कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बस सेवा शुरू की गई थी. लेकिन कुछ समय बाद किसी कारणवश बंद कर दिया गया, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रोजाना घर खर्च होते हैं 500 से 600 रुपये
उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में ग्रामीण कई बार हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक चंबा से मिल चुके हैं. लेकिन अब तक बस को शुरू नहीं करवाया गया है. जिस कारण लोगों को रोजाना 500 से 600 रुपये खर्च करके घर पहुंचना पड़ रहा है.
चंबा से टिकरी चल रही इस बस में रोजाना, पुखरी, डोल, हमल और टिकरी सहित कई अन्य पंचायतों के लोग भी सफर करते हैं. उन्होंने मांग की है कि जल्द ही टिकरी रूट पर परिवहन निगम की बस चलाई जाए ताकि उन्हें परेशानी न हो. इस अवसर पर ओम प्रकाश उपप्रधान टिकरी, दलीप सिंह राणा, परस राम, मान सिंह और धर्म सिंह राणा सहित कई अन्य उपस्थित रहे.