कुल्लू. एचआरटीसी कुल्लू के बेड़े में 14 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हो गई हैं. निगम अब पर्यटन नगरी मनाली से धार्मिक नगरी मणिकर्ण के बीच भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने जा रहा है. 25 सीटों वाली 14 बसों में निगम अभी चार इलेक्ट्रिक बसों को ही चला पा रहा है.
इसमें दो बसें कुल्लू-मनाली रूट पर चल रही है. वहीं एक मनाली-मंडी तथा एक बस मनाली-सोलंगनाला के बीच रही है. शेष बसों के संचालन के लिए निगम ने रूट परमिट के लिए शिमला फाइल भेजी है. स्वीकृति आने पर खड़ी बसों को भी आम लोगों की सुविधा के लिए चलाया जाएगा.
निगम के बेड़े में अभी हाल ही में दो और नई बसें शामिल हुई हैं. कुल 14 बसों में से दो की प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (पीडीआई) और पासिंग करने को है. वहीं छह बसों की मात्र पासिंग की जानी है. इसके बाद इन सभी बसों को जिला के लोकल रूटों पर चलाया जाएगा. रोहतांग खुलने पर इन बसों को पर्यटन सीजन में मनाली से रोहतांग के बीच सैलानियों की सुविधा के लिए चलाया जाएगा. आरएम कुल्लू मंगलचंद मनेपा ने कहा कि एचआरटीसी कुल्लू को अभी तक 14 बसें मिली हैं. रोहतांग दर्रा खुलने तक इन्हें लोकल रूटों पर चलाया जाएगा.
दो रुपये प्रति किमी है बसों का किराया
साधारण बसों के मुकाबले इलेक्ट्रिक बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर है। करीब 41 किलोमीटर कुल्लू-मनाली का किराया 82 रुपये लिया जाता है। रोहतांग दर्रा खुलने पर बसों का किराया क्या रहेगा यह अभी तय नहीं हुआ है।