कांगड़ा(नगरोटा बागवां). सड़क सुरक्षा का पैगाम देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा नगरोटा बगवां में आयोजित हाफ मैराथन में हजारों युवा उत्साह के साथ संकल्पवान होकर खूब दौड़े. परिवहन मंत्री जीएस बाली ने सुबह करीब साढ़े 8 बजे नगरोटा बगवां कॉलेज के मैदान से दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया. वे लोगों को सड़क सुरक्षा के संदेश को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करने को स्वयं दौड़ में शामिल हुए और टांड़ा अस्पताल परिसर तक 11 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.
उनके साथ परिवहन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया और अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ में भाग लिया. परिवहन मंत्री ने टांडा में दौड़ संपन्न होने पर विजेताओं के सम्मान के लिए आयोजित समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सड़क यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है.
उन्होंने इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी धावकों, स्कूली बच्चों तथा आयोजकों को बधाई देते हुये बच्चों को सड़क सुरक्षा बारे स्कूलों में नियमित तौर पर जागरूक करने का भी आह्वान किया. उन्होंने युवाओं से नशे से बचने का आग्रह करते हुए सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट और बेल्ट लगाकर चलने की जरूरत को गंभीरता से समझने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सड़क यातायात नियमों और सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क पर अनेक दु:खद दुर्घटनाएं घटती हैं, जिन्हें सतर्क रहकर और सुरक्षित चलकर टाला जा सकता है.
कार्यक्रम में परिवहन निदेशक, विवेक भाटिया ने परिवहन मंत्री का स्वागत किया तथा सड़क सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों से अवगत करवाया. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विशाल शर्मा ने इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया.