शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट (VAT) बढ़ाने के आदेश जारी किए थे. इसका असर अब ट्रक किराए पर भी देखने मिल रहा है. देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन (Truck Union) नालागढ़ ट्रक यूनियन ने ट्रक किराए में प्रति किलोमीटर 90 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है.
शहरों में समान ढुलाई के लिए चुकाना होगा अतिरिक्त किराया
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) से दिल्ली के लिए चलने वाले ट्रक के किराए में 293 रुपए बढ़ाए गए हैं. यहां से दिल्ली एयरपोर्ट तक 11 टन माल ढोने के लिए पहले 20 हजार 927 रुपए लगते थे. अब यह किराया बढ़ाकर 21 हजार 220 रुपए कर दिया गया है. ठीक इसी तरह मुंबई (Mumbai) और कोलकाता (Kolkata) के लिए पहले 71 हजार 232 चुकाने होते थे. अब यह किराया बढ़ कर 72 हजार 748 हो गया है. 11 टन माल ढुलाई के लिए कोलकाता जाने वाले ट्रक पर 75 हजार 308 और जयपुर के लिए 26 हजार 200 लगेंगे.
डीजल के दाम घटने-बढ़ने से तय होता है ट्रक किराया
ट्रक यूनियन ने बीबीएनआईए के साथ एमओयू साइन (MOU) किया है. इसमें डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ इस एमओयू के तहत अगर डीजल पर एक रुपए बढ़ता है, तो छह टायर वाले ट्रक पर 35 पैसे किराया और 10 ट्रक वाले ट्रक पर 50 पैसे किराया बढ़ जाता है. इसी तरह अगर डीजल के दाम में गिरावट आती है, तो ट्रक किराए को भी कम किया जाता है.
हिमाचल में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम है डीजल के दाम
सरकार हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) के डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाने की चलते ट्रक किराए के दाम में प्रति किलोमीटर 90 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ट्रक किराए में बढ़ोतरी का मतलब है कि उपभोक्ता तक समान पहुंचने पर इसका सीधा असर उसकी जेब पर ही पड़ेगा. हालांकि हिमाचल प्रदेश में अभी डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम हैं.