बद्दी (सोलन). झाड़माजरी स्थित ठाकुर लाइफलाइन अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 100 के करीब मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया. इसके साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई. यही नहीं शिविर में मरीजों का शुगर व ईसीजी टेस्ट भी मुफ्त में करवाया गया.
जानकारी देते हुए अस्पताल के एमडी एस.के. ठाकुर ने बताया कि चिकित्सा शिविर में पीजीआई से सेवानिवृत हृदय एवं छाती विशेषज्ञ डॉक्टर आरएस धालीवाल ने मरीजों को अपनी सेवाएं दी. उन्हें दवाओं के साथ-साथ प्रदूषण से बचने की सलाह दी.
गरीब कामगारों की सहायता करना उद्देश्य
ठाकुर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के ग्रामीणों व उद्योगों में कार्यरत उन गरीब कामगारों की सहायता करना है जो कि पैसा खर्च करके अपना इलाज नहीं करवा सकते. उनके पास ज्यादातर मरीज प्रवासी कामगार व ग्रामीण क्षेत्रों से आए थे व ज्यादातर मरीजों में छाती इन्फेक्शन, हृदय रोग व टीवी के मरीज भी पाए गये. जिन्हें अस्पताल प्रबन्धन द्वारा उपचार पर लाया गया.
उन्होंने बताया कि ठाकुर अस्पताल द्वारा पहले भी अनेक प्रकार के आंखों, चमड़ी रोग व सामान्य चिकित्सा शिविर लगाए हैं. इस मौके पर अस्पताल प्रबन्धन में कुसुम, मोनिका, हरीश कुमार, संजीव कुमार, देसराज, अक्षय , सुनील, रविंद्र कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.