तृणमूल कांग्रेस के त्रिपुरा के विधायकों ने ममता बनर्जी के फैसले को अनदेखा करते हुए भाजपा के एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया है. विधायकों का यह फैसला तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वह विपक्षी दल की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान कर चुकी थी. त्रिपुरा में तृणमूल के सभी छः विधायक ने एक जुलाई को यह बैठक की और उसके बाद उन्होंने कोविंद को समर्थन देने का फैसला किया.
राज्य विधानसभा में तृणमूल के नेता सुदीप राय बर्मन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम माकपा द्वारा समर्थित उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे. हम 2018 के विधानसभा चुनाव में माकपा को हटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसलिए हम मीरा कुमार को समर्थन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल विधायकों ने अपने फैसले से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को सूचित कर दिया है.राम माधव ने कल रात उनसे कोविंद को समर्थन देने की अपील की थी.