नई दिल्ली. राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पेश हुआ. कानून मंत्री रविशंकर सिंह ने बिल पर बोलने के लिये ज्योंहि खड़े हुये, उनके विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन खड़े हो गये. इसके बाद एक साथ कांग्रेस नेता हंगामा करने लगे. हंगामे के बाद राज्यसभा को कल तक के लिये स्थगित कर दिया गया है. राज्यसभा में आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे.
तीन तलाक को गैरकानूनी ठहराने वाला बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश होने वाला था. जहां सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बिल के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो सकता है. इससे पहले यह बिल लोकसभा में पेश हो चुका है और अब बारी राज्यसभा की है.
विपक्ष ने बिल को स्टैंडिंग कमेटी को भेजने की मांग की थी. लोकसभा में इसे पेश करने से पहले बीजेपी ने इस मुद्दे पर संसदीय दल की बैठक भी बुलाई थी.
इस मामले पर सबकी नजरें विपक्षी दलों पर टिकी हुई हैं. लेफ्ट पार्टियां पिछले कुछ समय से इस मामले पर कांग्रेस के साथ बातचीत में लगी हैं. लेफ्ट पार्टियों की मांग है कि इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाए. ऐसे में सेक्युलर मोर्चे की तरफ से इस मामले को लेकर कांग्रेस पर दबाव बढ़ सकता है.