कांगड़ा (परागपुर,नलसूहा पंचायत). विकास खंड परागपुर के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत नलसूहा स्थित प्राचीन बाबा बलोटू मंदिर में चल रहा विशाल दंगल आज संपन्न हो गया. दंगल का फाइनल मुकाबला काफी रोचक रहा. दंगल में काफी जद्दोजहद के बाद शम्मी फगवाड़ा ने काला (दीना नगर) को पटखनी देकर जीत हासिल की. कार्यक्रम में रविकांत राही बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
रविकांत ने अपनी ओर से दंगल कमेटी को 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की. इस मौके पर बाबा बलोटू दंगल कमेटी के प्रधान विष्णु दत्त कश्यप ने बताया कि इस दंगल का आयोजन पिछले करीब 50 साल पहले शुरू हुआ था. इस बार इस दंगल में हिमाचल के अलावे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व जम्मू के नामी पहलवानों ने खूब जौहर दिखाये.
दंगल में विजेता रहे पहलवान को 12 हजार और उपविजेता रहे पहलवान को 9 हजार रुपये दिए गये. इस मौके पर कमेटी सदस्य रविकांत राही,अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुरेश राणा, रविकांत शर्मा , टिंकू राणा, संजीव सेठी, शमशेर सिंह व मलकीत सिंह राणा मौजूद रहे.