बिलासपुर. राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया है जहां पर उसका ईलाज चल रहा है. घायल व्यक्ति की पहचान संजीव कुमार (39) के रूप में हुई है जबकि मृतक व्यक्ति की पहचान हरी सिंह (67) के रूप में हुई है. मृतक व्यक्ति हरी सिंह का जामली में क्लीनिक है और घायल व्यक्ति की भी जामली में ही दूकान है.